Last Updated: Sunday, September 15, 2013, 10:39

मॉन्ट्रियल : हजारों लोगों ने, ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मॉन्ट्रियाल में अपने गुस्से का प्रदर्शन करते हुए मॉन्ट्रियल की सड़कों पर प्रदर्शन किया। ये सभी क्यूबेक में सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के धार्मिक पहनावे पर प्रस्तावित प्रतिबंध को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। कनाडाई प्रांत की प्रस्तावित नियमावली ‘चार्टर ऑफ वैल्यूज’ में बुर्का, पगड़ी और अन्य धार्मिक पहनावे की मनाही की गई है।
इसी तरह के एक और कानून का हवाला देते हुए प्रदर्शनकारी ‘नो द चार्टर (चार्टर को रद्द करो)’, ‘क्यूबेक इज नॉट फ्रांस (क्यूबा फ्रांस नहीं है)’ जैसे नारे लगा रहे थे। इसी तरह के एक अन्य कानून को फ्रांस में जबरन दो वर्ष से अधिक समय से लागू किया गया है। प्रस्तावित विधेयक को जल्द ही संसद में पेश किए जाने की योजना है। कुछ सप्ताह पूर्व इस विधेयक की जानकारी मीडिया में लीक होने के बाद ये चर्चा का विषय बना हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 15, 2013, 10:39