बेटियों की वजह से सफेद हुए ओबामा के बाल: मिशेल

बेटियों की वजह से सफेद हुए ओबामा के बाल: मिशेल

बेटियों की वजह से सफेद हुए ओबामा के बाल: मिशेलन्यूयॉर्क : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा का कहना है कि राष्ट्रपति बराक ओबामा के सिर में बढ़ते सफेद बालों की वजह उनके पद का तनाव नहीं बल्कि उनकी दोनों बेटियां हैं।

मिशेल ने कल एक साक्षात्कार के दौरान मजाक में कहा कि राष्ट्रपति के लिए अपनी दोनों बेटियों.. 14 वर्षीय मालिया और 11 वर्षीय साशा को किशोर होते देखना बहुत डराने वाली अनुभूति है।

मिशेल ने ‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’ से कहा, ‘‘जब मालिया पार्टी के लिए तैयार होकर घर से बाहर निकलती है तो ओबामा के चेहरे पर जो भाव होते हैं वह देखने लायक होते है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (मालिया) जब उनके पास से गुजरती है तो उनका चेहरा उतर जाता है, उनके चेहरे पर ऐसा भाव होता है जैसे यह कौन थी? ’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 20:42

comments powered by Disqus