Last Updated: Monday, February 13, 2012, 11:09
इस्लामाबाद : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लो प्रोफाइल रहने के बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बेटियां ऐसे समय में अपने पिता के जोरदार बचाव में उतर आई हैं जब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अगुवाई वाली सरकार न्यायपालिका और सेना से चुनौतियां झेल रही हैं।
बख्तावर और आसिफा भुट्टो जरदारी अब तक ‘सुरक्षित’ ट्विट करती रही थीं लेकिन अब वे खुलकर सामने आई हैं और ट्विट किया कि - पीपीपी कायरों की पार्टी नहीं है। एक ट्विट में बख्तावर ने कहा, ‘लोग छूट पर हायतौबा मचाते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि मेरे पिता ने बिना सजा के साढे 11 साल जेल में गुजारे।’
उन्होंने कहा, ‘जेल हमें डराती नहीं हैं।’ दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की सबसे छोटी बेटी आसिफा ने कल ट्विट किया, ‘पीएम यूसुफ रजा गिलानी अपने पद और विरासत के साथ न्याय करते हुए प्रतिकूल स्थिति में डटे हुए हैं।’ बड़ी बहन ने दिवंगत मां का हवाला दिये बिना कहा, ‘साढे 11 सालों तक एक महिला ने पाकिस्तान के हर शहर में हर हिस्से में खुद को निर्दोष साबित करने के लिए लड़ाई लड़ी।’ एक और ट्विट में उन्होंने कहा, ‘केवल सर्वोच्च न्यायालय ही नहीं है बल्कि जनता की भी और इतिहास की भी अदालत है।’
First Published: Monday, February 13, 2012, 16:40