बेटी को पीटने वाली मां को 99 साल की जेल

बेटी को पीटने वाली मां को 99 साल की जेल

वाशिंगटन : अमेरिका में एक महिला को अपनी दो वर्षीया बेटी की क्रूरता से पिटाई करने और उसके हाथ दीवार पर चिपकाने के अपराध में 99 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। समाचार पत्र `द हाउस्टन क्रॉनिकल` ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि डलास के टेक्सास शहर की रहने वाली एलिजाबेथ एस्कालोना को जुलाई में अपनी बच्ची की क्रूरता से पिटाई करने और उसे चोट पहुंचाने का दोषी पाया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 23 वर्षीया एलिजाबेथ ने अपनी बेटी जोसेलिन केडिल्लो के पेट में लात मारी, उसे दूध के बरतन से पीटा और इसके बाद बच्ची के हाथों को चिपकने वाली पदार्थ से दीवार पर चिपका दिया। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची के मस्तिष्क से खून बह रहा था, उसकी एक पसली फै्रक्च र होने के अलावा कई जगह चोटें भी लगी हुई थी। वह कई दिनों तक कोमा में रही थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 13, 2012, 11:54

comments powered by Disqus