Last Updated: Wednesday, June 6, 2012, 14:07

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सुम्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने अपने बेटे अरसलान इफ्तिखार पर भ्रष्टाचार के आरोपों का स्वत: संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ सुनवाई शुरू कर दी है। न्यायमूर्ति चौधरी की अध्यक्षता में तीन न्यायाधीशों की खंडपीठ ने बुधवार सुबह इस मामले की सुनवाई शुरू की।
पाकिस्तानी मीडिया की खबरों के मुताबिक अरसलान और रीयल स्टेट उद्यमी मलिक रियाज हुसैन के बीच गठजोड़ है। हुसैन पाकिस्तान के बड़े रईसों में गिने जाते हैं। खबरों में कहा गया था कि हुसैन ने सुप्रीम कोर्ट में चल रहे अपने कुछ मामलों को प्रभावित करने के मकसद से अरसलान को करीब 40 करोड़ रुपये दिए और उन्हें विदेश दौरा भी कराया।
मीडिया की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पाकिस्तान की सबसे बड़ी अदालत ने सुनवाई करने का फैसला किया। अटॉर्नी जनरल इरफान कादिर ने इस पर आपत्ति जताई कि सुनवाई करने वाली खंडपीठ में मुख्य न्यायाधीश खुद शामिल हैं और यह हितों के टकराव का मामला बनता है। इस पर इफ्तिखार चौधरी ने कहा कि उनके बेटे अथवा जिसने भी सुप्रीम कोर्ट की प्रतिष्ठा को प्रभावित किया है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 6, 2012, 14:07