बेनजीर के लॉबिस्ट का पाक आने से इनकार

बेनजीर भुट्टो के लॉबिस्ट का पाक आने से इनकार

बेनजीर भुट्टो के लॉबिस्ट का पाक आने से इनकार इस्लामाबाद : पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के लॉबिस्ट मार्क सिजल ने पाकिस्तान आने और पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ गवाह के रूप में बयान देने के लिए सुरक्षा कारणों से इनकार किया है।

संघीय जांच एजेंसी के अभियोजक ने एक याचिका दायर कर एक आतंकवाद निरोधक अदालत से अमेरिका आधारित सीजल को वीडियो लिंक के मार्फत बयान दर्ज कराने की इजाजत मांगी है। इस सिलसिले में न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान को एक याचिका सौंपी गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 8, 2013, 09:13

comments powered by Disqus