Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 14:51

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक अदालत ने वर्ष 2007 में हुई पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में आज पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की अंतरिम जमानत रद्द कर दी। अदालत के इस फैसले से, अपने फार्महाउस में नजरबंद पूर्व सेना प्रमुख की मुश्किल और बढ़ गई है। लाहौर हाई कोर्ट की रावलपिंडी पीठ ने मुशर्रफ के वकील का वह आवेदन ठुकरा दिया जिसमें उनकी अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने का आग्रह किया गया था।
69 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति को 17 अप्रैल को एक सप्ताह के लिए अंतरिम जमानत दी गई थी। कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि लाहौर हाई कोर्ट के फैसले के बाद शायद बेनजीर मामले में भी मुशर्रफ को गिरफ्तार किया जा सकता है।
मुशर्रफ पर बेनजीर को आत्मनिर्वासन से पाकिस्तान लौटने के बाद पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असफल रहने का आरोप है। बेनजीर की दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में एक चुनाव रैली को संबोधित करने के बाद एक आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी। आतंकवाद निरोधक एक अदालत ने कल संघीय जांच एजेंसी को इस हत्याकांड की जांच में मुशर्रफ को भी शामिल करने के आदेश दिए थे।
पूर्व सैन्य शासक मुशर्रफ को पिछले सप्ताह उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने वर्ष 2007 में आपातकाल के दौरान 60 से अधिक न्यायाधीशों को हिरासत में लेने संबंधी एक मामले में उनकी जमानत रद्द कर दी थी। मुशर्रफ को उनके आलीशान फार्महाउस में रखा गया है जिसे प्रशासन ने ‘उप जेल’ घोषित कर दिया है।
अधिकारियों ने कहा कि तालिबान और अन्य उग्रवादी समूहों की ओर से जान का खतरा होने के कारण मुशर्रफ को उनके फार्महाउस में ही रखने का फैसला किया गया।
चार साल तक आत्मनिर्वासन में रहने के बाद पिछले माह ही मुशर्रफ पाकिस्तान लौटे हैं। अपनी वापसी उन्होंने देश को आर्थिक रूप से और उग्रवाद के कारण बर्बाद होने से ‘बचाने’ के वादे के साथ की।
उन्हें 11 मई को होने वाले आम चुनाव में भाग लेने से रोक दिया गया है। इन चुनावों को पाकिस्तान के इतिहास में पहला लोकतांत्रिक बदलाव लाने के प्रतीक कहा जा रहा है। मुशर्रफ के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं।
वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की है कि आपातकाल लागू करने के लिए पूर्व सैन्य शासक के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। इसके अलावा उनके खिलाफ वर्ष 2006 के सैन्य अभियान के दौरान बलूच नेता अकबर बुगती के मारे जाने को लेकर भी आरोप हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 14:51