बेनजीर हत्याकांड की जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक करने पर रोक

बेनजीर हत्याकांड की जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक करने पर रोक

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने से गृह मंत्री रहमान मलिक को रोक दिया है।

पाकिस्तान के उर्दू अखबार ‘डेली एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘जरदारी ने बेनजीर की पांचवीं पुण्यतिथि पर गत गुरुवार को सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की आयोजित बैठक में मलिक को रिपोर्ट जारी करने से रोक दिया।’ अखबार ने कहा, ‘यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब जरदारी और मलिक के बीच मतभेद बढ़े हुए हैं।’

जरदारी ने मलिक को निर्देश जारी किये कि वह पीपीपी की ओर से सिंध के गढ़ी खुदा बख्श स्थित भुट्टो परिवार के पारिवारिक कब्रगाह के बाहर आयोजित रैली से कुछ घंटा पहले रिपोर्ट को जारी नहीं करें। मलिक ने इससे पहले मीडिया को रिपोर्ट जारी करने के अपने इरादे से अवगत कराया था। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 18:01

comments powered by Disqus