Last Updated: Tuesday, October 1, 2013, 22:25

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की आतंकवाद निरोधी एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले की फिर से सुनवाई किए जाने का आदेश दिया है। रावलपिंडी स्थित अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीबुर रहमान ने फिर से सुनवाई का आदेश देते हुए संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के आग्रह ठुकरा दिए।
न्यायाधीश ने एफआई को आदेश दिया कि वह अदालत के समक्ष अभियोजन पक्ष के गवाहों को फिर से पेश करे ताकि उनके बयान लिए जा सकें। मामले की अगली सुनवाई आठ अक्तूबर को होगी।
बीते 25 जून को एफआईए ने इस मामले में पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ आखिरी आरोप पत्र दाखिल किया था। मुशर्रफ को मुख्य आरोपी बनाया गया था। बेनजीर की दिसंबर, 2007 में रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 1, 2013, 22:25