Last Updated: Tuesday, August 27, 2013, 19:59
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के खिलाफ औपचारिक सुनवाई मंगलवार को आरंभ हो गई।
सरकारी अभियोजक चौधरी अजहर ने बताया, ‘रावलपिंडी में आतंकवाद विरोधी अदालत में एक गवाह का बयान र्किार्ड करने के साथ सुनवाई आरंभ हुई।’ उन्होंने कहा कि चार गवाहों को सम्मन किया गया था, लेकिन गवाही के लिए सिर्फ एक पहुंचा।
अजहर ने कहा कि उन्हें इसका अंदाजा नहीं है कि यह सुनाई कितने दिनों तक चलेगी। आज की सुनवाई के दौरान मुशर्रफ अदालत में मौजूद नहीं थे। सुरक्षा कारणों से उन्हें निजी तौर पर उपस्थित होने से छूट दी गई है।
साल 2007 में हुई बेनजीर की हत्या के समय मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे। उन्हें हत्या, हत्या की साजिश और हत्या में मदद का आरोपी बनाया गया है। दोषी करार दिए जाने की स्थिति में उन्हें मौत या उम्रकैद की सजा हो सकती है।
इस मामले में मुशर्रफ के अलावा सात और लोगों को अ5यारोपित किया गया है। इनमें दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 27, 2013, 19:59