Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 12:08

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में परवेज मुशर्रफ को एक पखवाड़े के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रावलपिंडी स्थित अदालत ने मंगलवार को कहा कि मुशर्रफ को आज की सुनवाई में ही यहां न्यायाधीश के समक्ष पेश करना चाहिए था, लेकिन सुरक्षा कारणों से ऐसा नहीं हो सका।
संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के मुख्य अभियोजक जुल्फिकार अली ने इसकी जानकारी दी है। अदालत ने 69 साल के मुशर्रफ को भले ही 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है, लेकिन वह इस्लामाबाद के बाहरी इलाके चक शहजाद स्थित अपने फार्महाउस में रहेंगे। उनके इस फार्महाउस को ‘उप कारागार’ घोषित किया गया है।
आतंकवाद विरोधी अदालत ने इस मामले की सुनवाई 14 मई तक के लिए स्थगित कर दी। बीते 26 अप्रैल को हुई सुनवाई में मुशर्रफ को एफआईए की हिरासत में चार दिनों के लिए भेजा गया था ताकि जांच अधिकारी बेनजीर की हत्या के मामले में उनसे पूछताछ कर सकें। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 09:35