बेनजीर हत्याकांड में गिरफ्तार हुए मुशर्रफ, पूछताछ|Musharraf

बेनजीर हत्याकांड में गिरफ्तार हुए मुशर्रफ, पूछताछ

बेनजीर हत्याकांड में गिरफ्तार हुए मुशर्रफ, पूछताछइस्लामाबाद : पाकिस्तान के अधिकारियों ने बेनजीर भुट्टो हत्याकांड में गुरुवार को पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। आतंकवाद निरोधक अदालत द्वारा 2007 के इस मामले की जांच में पूर्व राष्ट्रपति को भी शामिल करने के निर्देश देने के बाद जांचकर्ताओं ने यह कदम उठाया।

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारियों के एक दल ने इस्लामाबाद के बाहरी क्षेत्र में बने उनके फार्म हाउस में मुशर्रफ को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया। पिछले सप्ताह मुशर्रफ को न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद इसे ‘उपजेल’ घोषित किया गया है।

एफआईए अधिकारियों ने कहा कि मुशर्रफ इस फार्महाउस में ही रहेंगे लेकिन उन्हें कल रावलपिंडी में आतंकवाद निरोधक अदालत में पेश किया जाएगा।

एफआईए दल ने मुशर्रफ का बयान दर्ज किया। जियो न्यूज ने खबर दी कि अधिकारियों ने मुशर्रफ से पूछा कि उनके शासन में 2007 में स्वनिर्वासन से लौटने पर बेनजीर को पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी गई।

कहा जा रहा है कि मुशर्रफ ने कहा कि बेनजीर को पूरी सुरक्षा दी गई थी और उन्होंने अपने उपर लगे आरोपों को खारिज किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 09:57

comments powered by Disqus