बेनजीर हत्या केस में FIA की हिरासत में भेजे गए मुशर्रफ| Musharraf

बेनजीर हत्या केस में FIA की हिरासत में भेजे गए मुशर्रफ

बेनजीर हत्या केस में FIA की हिरासत में भेजे गए मुशर्रफ इस्लामाबाद : पाकिस्तान की एक आतंकवाद-निरोधी अदालत ने वर्ष 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में शुक्रवार को पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को 30 अप्रैल तक संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) की हिरासत में भेज दिया।

रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधी अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने काफी कम देर की सुनवायी में मुशर्रफ की हिरासत संबंधी एफआईए का आग्रह मंजूर कर लिया।

एफआईए के वकील ने न्यायाधीश को बताया कि वे मुशर्रफ की हिरासत चाहते हैं ताकि उनसे बेनजीर की हत्या मामले में पूछताछ की जा सके।

एफआईए के विशेष अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने कल पीटीआई से कहा था कि जांच अधिकारियों का एक संयुक्त दल मुशर्रफ से दो मुद्दों पर पूछताछ करेगा। पहला मुद्दा बेनजीर को धमकी भरा फोन किए जाने और पाकिस्तान नहीं लौटने की चेतावनी देने का है जबकि दूसरा मुद्दा साल 2007 में बेनजीर के स्वनिर्वासन से मुल्क लौटने पर उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की नाकामी का है।

अली ने कहा कि बेनजीर को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने में मुशर्रफ की नाकामी ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश में आतंकवादियों की परोक्ष रूप से मदद की।

माना जा रहा है कि संयुक्त जांच दल तीन मई तक मुशर्रफ से पूछताछ की प्रक्रिया को पूरा कर लेगा। बेनजीर की दिसंबर 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी सभा के दौरान हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 26, 2013, 13:02

comments powered by Disqus