बेनजीर हत्या मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए मुशर्रफ

बेनजीर हत्या मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए मुशर्रफ

बेनजीर हत्या मामले में कोर्ट में पेश नहीं हुए मुशर्रफइस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ वर्ष 2007 में पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में शामिल संदिग्धों की सुनवाई कर रही आतंकवाद निरोधी अदालत के समक्ष आज पेश नहीं हुये और इसके बाद उन्हें 23 अप्रैल को होने वाली अगली सुनवाई में पेश होने के लिये सम्मन भेजा गया है।

रावलपिंडी की अदिआला जेल में बंद कमरे में हुई सुनवाई के दौरान न्यायाधीश चौधरी हबीब उर रहमान ने मुशर्रफ समेत सभी आरोपियों को अगली सुनवाई के लिये सम्मन भेजा।

मुशर्रफ को अदालत ने दो बार सम्मन भेजा है लेकिन वह आज की सुनवाई में पेश नहीं हुए।

इससे पहले इसी अदालत ने मुशर्रफ को फरार घोषित किया था और हत्या जांच कर रहे जांचकर्ताओं से सहयोग नहीं करने पर उनके खिलाफ एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।

आरोपियों के खिलाफ सम्मन जारी करने के बाद न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई 23 अप्रैल तक के लिये स्थगित कर दी।

उल्लेखनीय है कि बेनजीर की 27 दिसंबर, 2007 को चुनावी सभा में हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 13, 2013, 19:30

comments powered by Disqus