बेनजीर हत्या मामले में मुशर्रफ से होगी पूछताछ

बेनजीर हत्या मामले में मुशर्रफ से होगी पूछताछ

बेनजीर हत्या मामले में मुशर्रफ से होगी पूछताछ इस्लामाबाद: पाकिस्तान के जांच अधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ से बेनजीर के पास आए ‘धमकी भरे’ फोन और ईमेल को लेकर पूछताछ करेंगे।

रावलपिंडी स्थित आतंकवाद विरोधी अदालत के न्यायाधीश चौधरी हबीब-उर-रहमान ने आज अभियोजकों की ओर से किए गए आग्रह को स्वीकार लिया। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के विशेष अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने पीटीआई से कहा कि जांच अधिकारियों का एक संयुक्त दल मुशर्रफ से दो मुद्दों पर पूछताछ करेगा।

पहला मुद्दा बेनजीर को धमकी भरा फोन किए जाने और पाकिस्तान नहीं लौटने की चेतावनी देने का है, जबकि दूसरा मुद्दा साल 2007 में बेनजीर के स्वनिर्वासन से मुल्क लौटने पर उचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की नाकामी का है।

अली ने कहा कि बेनजीर को समुचित सुरक्षा मुहैया कराने में मुशर्रफ की नाकामी ने पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश में आतंकवादियों की परोक्ष रूप से मदद की।

मुशर्रफ से यह पूछा जाएगा कि बेनजीर ने जब पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराने के संदर्भ में उन्हें पांच पत्र लिखे तो उन्होंने इनका जवाब क्यों नहीं दिया? उन्होंने कहा कि मुशर्रफ ने उस वक्त के प्रधानमंत्री शौकत अजीज जैसे दूसरे नेताओं को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई, लेकिन बेनजीर को नजरअंदाज कर दिया। अली ने कहा कि मुशर्रफ से इस्लामाबाद के बाहरी इलाके चक शहजाद स्थित उनके फार्महाउस में पूछताछ की जाएगी। इस फार्महाउस को ही ‘उप कारागार’ घोषित किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमने आतंकवाद विरोधी अदालत से आग्रह किया था कि सुरक्षा कारणों से मुशर्रफ को फार्महाउस में ही रहने दिया जाए। अदालत ने हमारी अपील को स्वीकार कर लिया। माना जा रहा है कि संयुक्त जांच दल तीन मई तक मुशर्रफ से पूछताछ की प्रक्रिया को पूरा कर लेगा। बेनजीर की दिसंबर, 2007 में रावलपिंडी में एक चुनावी सभा के दौरान हत्या कर दी गई थी। (एजेंसी)





First Published: Thursday, April 25, 2013, 19:38

comments powered by Disqus