बेरूत: इमारत हादसे में 11 की मौत - Zee News हिंदी

बेरूत: इमारत हादसे में 11 की मौत

बेरूत : लेबनान की राजधानी बेरूत में एक छह मंजिला इमारत को ढहाए जाने के दौरान कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और 12 अन्य घायल हो गए।

 

रेड क्रास के एक अधिकारी जार्ज केटेन ने बताया, अभी तक मलबे से 11 शवों और 12 घायल लेबनानी नागरिकों को निकाला गया है । इनमें विदेशी भी शामिल हैं। उन्होंने साथ ही बताया कि रात को शुरू किया गया बचाव कार्य सोमवार सुबह भी जारी रहा।

 

बेरूत के पूर्वी अशर्फिया जिले में रविवार शाम को यह इमारत अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। इसमें लेबनानी, सूडानी और मिस्री परिवार रह रहे थे। पड़ोसियों का कहना है कि इस इमारत में दर्जनों लोग रहते थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 16, 2012, 16:20

comments powered by Disqus