बेल्जियम के जुआरी चाहते हैं बंद हो जुआघर

बेल्जियम के जुआरी चाहते हैं बंद हो जुआघर

ब्रसेल्स : बेल्जियम में करीब 14,000 जुआरियों ने जुआघर बंद करने की मांग की है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि उनके जुआघर जाने पर प्रतिबंध लगाया जाए।

जुआरियों के इस कदम को बेल्जियम में जुआ उद्योग के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है।

समाचार एजेंसी `आरआईए नोवोस्ती` के अनुसार, बेल्जियम के जुआ आयोग ने शनिवार को कहा कि पिछले साल 4,000 लोगों ने जुआरघरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी।

जनवरी, 2011 से प्रभावी एक कानून के अनुसार देश में जुआ के आदती लोगों को जुआघर जाने से उनके चिकित्सकों तथा परिवार के सदस्यों के अनुरोध पर भी रोका जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 15, 2012, 20:07

comments powered by Disqus