Last Updated: Tuesday, December 6, 2011, 05:45
ब्रसेल्स : बेल्जियम के राजा अल्बर्ट द्वितीय ने समाजवादी नेता एलियो डी. रूपो को नई सरकार की अगुवाई करने के लिए कहा है। यहां पिछले 540 दिन से कोई सरकार नहीं थी और देश के इतिहास में यह सर्वाधिक लंबा राजनीतिक संकट है।
पैलेस के एक बयान में कहा गया है, ‘राजा ने बेलवेडेर कैसल में एलियो डी रूपो की अगवानी की और उन्हें नया प्रधानमंत्री बनाया।’ नए प्रधानमंत्री के सुझाव पर नए मंत्रिमंडल का ऐलान किया गया। कार्यवाहक सरकार के मुखिया येव्ज लैटरमी 12 मंत्रियों और छह सचिवों को शपथ दिलाएंगे।
बेल्जियम में लंबे समय से वित्त मंत्री रहे डीडियर रेन्डर्स (53) और 47 वर्षीय विदेश मंत्री स्टीवन वनाकेयर नई गठबंधन सरकार में अपने-अपने विभाग बदल लेंगे। उन्हें बुधवार दोपहर राजभवन में आधिकारिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 6, 2011, 11:15