Last Updated: Wednesday, February 15, 2012, 09:59
बैंकाक : थाइलैंड के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने बुधवार को बताया कि बैंकाक में तीन संदिग्ध ईरानियों द्वारा रची गयी विफल बम विस्फोट की साजिश का निशाना इजरायली राजनयिक थे। इस अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि ये तीनों ईरानी एक हमलावर टीम का हिस्सा थे और उनका निशाना राजदूत समेत इजरायली राजनयिक थे।
उन्होंने बताया कि उनकी योजना राजनयिकों की कार में बम लगाने की थी। अधिकारियों ने बताया कि कल बैंकाक में एक घर में किए गए विस्फोट के बाद वहां से भागते एक संदिग्ध ईरानी ने थाई पुलिस पर बम फेंका जिसमें हुए विस्फोट में उसकी टांगें उड़ गई। ये विस्फोट भारत और जार्जिया में इजरायली दूतावास कर्मियों को निशाना बनाए जाने के एक दिन बाद हुए हैं।
इजरायल ने इन विस्फोटों के लिए ईरान को आरोपी ठहराया था। थाईलैंड में हुए तीन बम विस्फोटों के बारे में लोगों की चिंताओं को जहां वरिष्ठ अधिकारियों ने दूर करने की कोशिश की है वहीं देश के रक्षा मंत्री का कहना है कि इन विस्फोटों को आतंकी हमलों की तरह नहीं देखा जाना चाहिए। एक अधिकारी ने जहां इन हमलों को वैश्विक राजनीतिक तनाव से जोड़ा, वहीं विस्फोटों को लेकर इजरायल और ईरान ने एक दूसरे पर आरोप मढ़े हैं। बैंकाक के मध्य में कल एक मकान में बम विस्फोट हुआ था। इस संबंध में पुलिस ने दो ईरानियों को गिरफ्तार किया है। आशंका जताई जा रही है कि तीन ईरानी यहां बम बना रहे थे।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 15, 2012, 15:29