Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 15:02
बैंकाक : थाई पुलिस ने पिछले माह मध्य बैंकाक में हुए तिहरे बम विस्फोट मामले में दो और संदिग्धों की पहचान की है।
जांच की अगुवाई कर रहे उप मेट्रोपोलिटन पुलिस प्रमुख पंसिरी प्रपावत ने संदिग्धों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन बताया कि उनकी टीम इन दोनों के पहले से ही हिरासत में लिए गए पांच ईरानी नागरिकों के साथ संभावित संबंधों की जांच पड़ताल कर रही है।
इस बीच, ईरानी नागरिक मदनी मेहरदेद को तीन महीने के लिए जेल भेज दिया गया है और वीजा अवधि से अधिक समय तक देश में रहने के लिए उस पर तीन हजार थाई मुद्रा का जुर्माना लगाया गया है। उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 20:32