बैकानूर से प्रक्षेपण के बाद ही रूसी रॉकेट में विस्फोट

बैकानूर से प्रक्षेपण के बाद ही रूसी रॉकेट में विस्फोट

मास्को : कजाखस्तान स्थित बैकानूर कास्मोड्राम से प्रक्षेपित होने के बाद रूस के मानवरहित प्रोटॉन-एम रॉकेट में विस्फोट हो गया। इसका सीधा प्रसारण सरकारी टेलीविजन पर किया जा रहा था। प्रक्षेपण संबंधी फुटेज से यह बात सामने आई है कि सुबह छह बजकर 28 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार 2 बजकर 38 मिनट) पर प्रक्षेपण के कुछ ही सेकेंड बाद आग के गोले में तब्दील हो गया और इससे हवा में जहरीला रॉकेट ईंधन फैलने लगा।

रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रास्कोस्मोस ने प्रारंभिक सूचना के आधार पर कहा है कि इसके कारण जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। प्रक्षेपण के सीधे प्रसारण से जुड़े टीवी विश्लेषक ने कहा, ऐसा लगता है कि कुछ गलत हुआ है। ऐसा लगता है कि कोई आपदा हो सकती है। इसी समय राकेट में विस्फोट हुआ और सुबह के समय आकाश में काला धुंआ फैल गया। रॉकेट के माध्यम से तीन ग्लॉसनास-एम उपग्रह अंतरिक्ष में भेजे जाने थे। अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, रॉकेट जमीन पर गिर गया और बैकानूर कास्मोड्रोम में इसमें विस्फोट हो गया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 14:24

comments powered by Disqus