Last Updated: Monday, December 5, 2011, 09:32
इस्लामाबाद : नाटो हवाई हमले में अपने 24 सैनिकों के मारे जाने के बाद अफगानिस्तान के मुद्दे पर आयोजित बॉन सम्मेलन का बहिष्कार करने वाला पाकिस्तान अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अपने समकक्ष आसिफ अली जरदारी से टेलीफोन पर बातचीत किए जाने के बाद बैठक में निम्न स्तरीय हिस्सेदारी कर सकता है।
डॉन समाचार चैनल ने सूत्रों के हवाले से कहा कि अमेरिका में राजनयिक गलियारों में सोमवार से जर्मनी के बान शहर में आयोजित बैठक में पाकिस्तान के निम्नस्तरीय हिस्सेदारी की उम्मीद है।
हालांकि, इस घटनाक्रम को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया और प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी, विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार सहित पाकिस्तानी नेताओं ने सम्मेलन में इस्लामाबाद के हिस्सा नहीं लेने के फैसले पर ही जोर दिया है। डॉन न्यूज ने अपने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान वार्ता में राजनयिक स्तर पर हिस्सा ले सकता है। रिपोर्ट में बताया गया कि ओबामा के जरदारी को कल फोन किए जाने और पाकिस्तानी सैनिकी की मौत पर संवेदना जताने के बाद गतिरोध टूटा।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 5, 2011, 18:08