Last Updated: Friday, April 20, 2012, 08:56
लापाज : बोलीविया में कैन्यॉन नदी में एक बस के गिर जाने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा चालक के बस से नियंत्रण खोने की वजह से हुआ। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने इसकी सूचना शुक्रवार को दी।
पुलिस ने गुरुवार को कहा कि दुर्घटना बोलीविया की राजधानी ला पाज के उत्तर में लास यंगास की है। बस चालक मार्कोस सांजीनेस ने कहा कि ब्रेक फेल होने की वजह से बस सड़क से उतरकर कैन्यॉन नदी में 50 मीटर अंदर चली गई।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 20, 2012, 14:26