बोस्टन के संदिग्धों के माता-पिता से पूछताछ

बोस्टन के संदिग्धों के माता-पिता से पूछताछ

माखाचकाला/ रूस: अमेरिका के एक जांच दल ने बोस्टन विस्फोटों के संदिग्धों के मां-पिता से रूस से दागेस्तान में पूछताछ की।दोनों संदिग्धों तामेरलान और जोखर के मां-पिता दागेस्तान में रहते हैं।

एफबीआई की अगुवाई में बोस्टन मैराथन के दौरान हुये विस्फोटों की जांच में इसके सभी संभावित पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिका के बोस्टन शहर में पिछले हफ्ते मैराथन के दौरान हुये दो विस्फोटों की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध चेचेनयाई भाइयों की पहचान तामेरलान सारनाएव (26 साल) और जोखर सारनाएव (19 साल) के तौर पर हुयी है।

इन विस्फोटों में 3 लोग मारे गये थे और 200 से अधिक लोग घायल हुये। तामेरलान मारा गया है जबकि जोखर को शुक्रवार को एक नाव से गिरफ्तार किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 22:56

comments powered by Disqus