बोस्टन धमाका: संदिग्ध ने अलकायदा की पत्रिका से सीखा बम बनाना

बोस्टन धमाका: संदिग्ध ने अलकायदा की पत्रिका से सीखा बम बनाना

वाशिंगटन : अमेरिका के शहर बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर हुए दो बम विस्फोटों के संदिग्ध जोखर सारनाएफ ने आतंकवादी गिरोह अलकायदा की ऑनलाइन पत्रिका से बम बनाना सीखा था। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, विस्फोट के सिलसिले में पकड़े गए संदिग्ध 19 वर्षीय जोखर ने पूछताछ के दौरान जांचकर्ताओं को बताया कि उसने तथा पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके उसके 26 वर्षीय भाई तामरलेन सारनाएफ ने प्रेशर-कुकर बम बनाने की विधि अलकायदा की ऑनलाइन पत्रिका `इंस्पायर` से सीखी थी। अलकायदा ने यह पत्रिका वर्ष 2010 में शुरू की थी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस की गोली से घायल हुए जोखर का बोस्टन के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं पूछताछ के दौरान उसने जांचकर्ताओं को बताया कि पत्रिका में दो बार रसोईघर में इस्तेमाल होने वाले प्रेशर-कुकर से बम बनाने की विधि बताई गई थी। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि दोनों भाइयों ने `इंस्पायर` पत्रिका में बताई गई विधि से बम बनाया। वहीं, न्यूयार्क पुलिस विभाग के पूर्व बम तकनीशियन केविन बेरी ने कहा कि बोस्टन हमले में इस्तेमाल बम से साफ है कि `इंस्पायर` पत्रिका में क्या प्रकाशित किया गया था।

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जोखर ने जांचकर्ताओं को यह भी बताया कि उसने तथा उसके भाई ने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दिया था और यह सब उन्होंने धार्मिक भावना के कारण किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 24, 2013, 17:56

comments powered by Disqus