Last Updated: Wednesday, April 17, 2013, 14:09
वाशिंगटन : बोस्टन मैराथन में सोमवार को हुए दो विस्फोटों में भारतीय मूल का एक अमेरिकी धावक भी मौजूद था जिसे इस हादसे में किसी प्रकार की चोट तो नहीं आई, लेकिन दहशत भरे माहौल में उन्हें अपना परिवार नजर नहीं आ रहा था।
वेबसाइट `डालासन्यूज डॉट कॉम` के मुताबिक, डालास इलाके के धावक अजीत पई ने तीन घंटे, दो मिनट और 16 सेकेंड में 26.2 मील की दूरी पूरी कर धमाके से एक घंटा पहले अपना निजी रिकार्ड बनाया था और उनके पिता परिवार के अन्य सदस्यों सहित सीमा रेखा पर उनकी हौसला अफजाई कर रहे थे। विस्फोट के दौरान उनकी मां सहित परिवार के अन्य सदस्य सीमा रेखा के नजदीक बॉयलस्टोन स्ट्रीट पर थे।
पई ने कहा, `उनसे थोड़ी देर बाद हमारा सम्पर्क हो सका और पता चला कि वे सकुशल हैं। वे सीमा रेखा के दूसरी ओर थे। उन्हें हमारे स्थान पर आने की इजाजत नहीं दी गई थी।` विस्फोट से पहले पई परिवार के लिए यह खास दिन था। पई ने कहा, `मौसम बेहद अच्छा था। हर कोई जोश में था। अद्भुत भीड़ थी। हर कोई बेहतरीन था। यह गम्भीर बना देने वाला हादसा था। मैं अपने परिवार के लिए खुश हूं तथा उन पीड़ितों के लिए दुखी हूं जो उतने भाग्यशाली नहीं थे।` (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 17, 2013, 14:09