बोस्टन ब्लास्ट: संदिग्धों के फोटो और वीडियो जारी -Pictures, videos of Boston bombing suspects released

बोस्टन ब्लास्ट: संदिग्धों के फोटो व वीडियो जारी

बोस्टन ब्लास्ट: संदिग्धों के फोटो व वीडियो जारीज़ी मीडिया ब्यूरो

वाशिंगटन: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने बोस्टन धमाके से जुड़े दो संदिग्ध की फोटो और वीडियो जारी की है। हालांकि अब तक उनकी पहचान नहीं की जा सकी है कि ये लोग कौन हैं। सीसीटीवी फुटेज में ये दोनों संदिग्ध नजर आ रहे हैं। पहले संदिघ्द ने गहरे रंग की बेसबॉल कैप पहन रखी है जबकि दूसरे ने सफेद रंग की टोपी पहनी है। एजेंसी ने लोगों की मदद से इनके बारे में पता लगाया है।

एफबीआई एजेंट रिचर्ड डेसलॉरियर्स ने गुरुवार संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमलावरों ने अपने साथ खतरनाक हथियार रखे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र इंतजार कर रहा है उस वक्त का जब एजेंसी इस धमाके के असली आरोपियों को सबूतों के साथ लोगों के सामने लेकर आएं।

गौर हो कि बोस्टन में मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम धमाकों में तीन लोग मारे गए थे और 180 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। धमाकों से जुड़ी जांच तीसरे दिन में प्रवेश कर गई है और ऐसे में संदिग्ध की पहचान और उसकी गिरफ्तारी से जुड़ी परस्पर विरोधी खबरें आ रही हैं। एफबीआई और बोस्टन पुलिस ने मामले में संदिग्ध की गिरफ्तारी की खबरों का खंडन किया है और मीडिया को धमाकों से जुड़ी खबरें प्रसारित करते वक्त सावधानी बरतने को कहा है।

First Published: Friday, April 19, 2013, 10:02

comments powered by Disqus