Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 23:10
वाशिंगटन/लंदन : अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दोहरे बम धमाकों के दोनों संदिग्धों की मां ने कहा कि एफबीआई ने एक साल पहले उनसे उनके बड़े बेटे के बारे में पूछा था कि क्या वह कट्टरपंथी हो गया है।
जुबेदात सारनाएव ने एक चैनल न्यूज को बताया कि एफबीआई के लोगों ने उनसे संपर्क कर बड़े बेटे तामेरलन सारनाएव (26) के बारे में पूछा था। बीते 19 अप्रैल को पुलिस के साथ मुठभेड़ में तामेरलन मारा गया। उसका छोटा भाई जोखर तामेरलन (19) को गिरफ्तार किया गया है। दोनों की मां ने कहा कि वे लोग तामेरलन पर नजर रखे हुए थे और मैं यह जानती थी क्योंकि उनसे बात करती थी। वे हमारे घर आया करते थे। दो या तीन बार आए होंगे।
उधर, अमेरिका में बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दोहरे धमाकों के संदिग्ध जोखर सारनाएव को जनसंहारक हथियारों की साजिश रचने का आरोपी बनाया गया है और इस मामले में दोषी करार दिए जाने पर उसे मौत की सजा भी हो सकती है। संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) की ओर से दायर शिकायत में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि 19 वर्षीय जोखर ने प्रेशर कुकर बम में अपने सेलफोन का इस्तेमाल करके विस्फोट किया। जोखर को एक जिला अदालत के समक्ष पेश किया गया। यह अदालत अस्थायी तौर पर अस्पताल के उसी कमरे में बनाई गई थी, जहां उसका उपचार चल रहा है।
अदालत ने जोखर सारनाएव के खिलाफ मुकदमे की पहली सुनवायी 30 मई को मुकर्रर की है। न्यायाधीश ने कल फैसला सुनाया कि मामले की पहली सुनवायी 30 मई को मैसाचूसेट्स जिला अदालत में होगी। चेचन्या मूल के जोखर के खिलाफ जनसंहारहक हथियारों के इस्तेमाल की साजिश का आरोप है और दोषी पाये जाने की सूरत में उसे मौत की सजा दी जा सकती है। गौरतलब है कि बीते 15 अप्रैल को अमेरिका के बोस्टन शहर में मैराथन के दौरान हुये दो विस्फोटों की साजिश रचने वाले दो संदिग्ध चेचेन्याई भाइयों की पहचान तामेरलान सारनाएव (26) और जोखर सारनाएव (19) के तौर पर हुई है। रूस में पैदा हुआ बड़ा भाई तामेरलान मारा गया, जबकि किर्गिस्तान में पैदा हुये जोखर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया क्योंकि उसके सिर, गले, पांव और हाथ पर गोली के जख्म थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 23:10