Last Updated: Tuesday, April 23, 2013, 20:07
इस्लामाबाद : अमेरिका का संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) बोस्टन विस्फोट के दोनों संदिग्धों के सूत्र पाकिस्तान के वजीरिस्तान स्थित एक आतंकवादी संगठन से जोड़ने की कोशिश में जुटी हुई है।
`द न्यूज इंटरनेशनल` के अनुसार बोस्टन विस्फोट के सूत्रधार, दोनों भाइयों जोखर और तमरलान सारनाएव- के पाकिस्तानी आंतकवादी संगठन, इस्लामिक जिहाद यूनियन (आईजेयू) से कथित सम्बंधों के चलते एफबीआई ने इस संगठन पर नजर केंद्रित किया है। अमेरिकी मीडिया के हवाले से न्यूज इंटरनेशनल ने कहा है कि एफबीआई मानता है कि दोनों भाइयों का आईजेयू से सम्बंध है। एफबीआई के अनुसार इस आतंकवादी संगठन ने चेक, उजबेक, यूरोपीय एवं अरब देशों के मुस्लिम नागरिकों की अफगानिस्तान में अमेरिकी सुरक्षा बलों से लड़ने के लिए भर्ती किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के अधिकांश आतंकवाद विशेषज्ञ जानते हैं कि आईजेयू का मुख्यालय उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली इलाके में है। आईजेयू को अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने 2005 में विदेशी आंतकवादी संगठन घोषित कर प्रतिबंधित कर दिया था। आईजेयू ने 2004 में पहली बार ताशकंत और बुखारा में श्रृंखलाबद्ध आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी, जिनमें 47 लोग मारे गए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 23, 2013, 20:07