Last Updated: Friday, April 19, 2013, 12:44
वाशिंगटन: बोस्टन में मैराथन आयोजन स्थल पर सोमवार को हुए बम विस्फोटों के हमलावरों की तलाश कर रही फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआई) ने दो संदिग्धों की फोटो तथा वीडियो जारी करते हुए लोगों से मुख्य संदिग्ध को पकड़ने में मदद की अपील की है।
जिन दो लोगों की फोटो व वीडियो जारी की गई है, उन्हें मैराथन आयोजन स्थल के नजदीक बॉयलस्टोन स्ट्रीट से गुजरते हुए देखा गया है, जहां सोमवार को दोपहर 2.50 बजे विस्फोट हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 180 घायल हो गए।
एफबीआई के बोस्टन कार्यालय के प्रमुख रिक डेसलॉरियर्स ने गुरुवार को कहा, "किसी को भी उनसे संपर्क नहीं करना चाहिए और प्रशासनिक अधिकारियों के अतिरिक्त किसी को भी उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।"
एफडीआई ने उन लोगों से मदद मांगी है, जो फोरम रेस्त्रां के सामने खड़े थे, जहां दूसरा बम हमला हुआ।
अधिकारियों ने एक वीडियो जारी नहीं किया है, जिसमें दो लोगों को बम विस्फोट के बाद धीरे-धीरे जाते हुए दिखाया गया है, जबकि बाकी लोग भाग रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 19, 2013, 12:44