बोस्निया में अमेरिकी दूतावास पर हमला - Zee News हिंदी

बोस्निया में अमेरिकी दूतावास पर हमला

बोस्निया: बोस्निया में अमेरिकी दूतावास पर देर रात हमला हुआ है।

 

हथगोलों और स्वचालित हथियारों से लैस एक व्यक्ति ने बोस्निया स्थित अमेरिकी दूतावास पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इसे आतंकी हमला बताया जा रहा है।

 

दूतावास का कहना है कि इस घटना में एक पुलिसकर्मी और बंदूकधारी घायल हो गया। दूतावास के किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। सूत्रों के मुताबिक हथियारों से लैस व्यक्ति ट्राम से उतरा और उसने अमेरिकी दूतावास पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

 

इस घटना में भवन की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। बाद में पुलिस ने उस हथियारबंद व्यक्ति को घेर लिया। एक वीडियो के मुताबिक करीब 30 मिनट बाद एक गोली चलने की आवाज आयी और वह घायल अवस्था में जमीन पर पड़ा था।

 

बोस्निया के तीन में से एक राष्ट्रपति ने बताया कि वह व्यक्ति विदेशी है और एंबुलेंस में दूतावास से बाहर ले जाया गया है।

 

सर्बिया के गृहमंत्री इविका दाकिक ने उसकी पहचान की पुष्टि करते हुए कहा कि बंदूकधारी की उम्र 23 वर्ष है। बोस्निया के टीवी चैनलों का कहना है कि जसारेविक इस्लाम की वहाबी शाखा का अनुयायी है। वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता विक्टोरिया नूलैंड ने कहा कि दूतावास की दीवार में कई गोलियां लगी हैं लेकिन वहां सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 30, 2011, 09:19

comments powered by Disqus