बो जिलाई के खिलाफ सुनवाई अचानक स्थगित

बो जिलाई के खिलाफ सुनवाई अचानक स्थगित

बीजिंग : भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों के कारण बदनाम हुए चीन के नेता बो जिलाई के खिलाफ सुनवाई रविवार को अचानक स्थगित कर दी गई।

चोंगकिंग शहर में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के प्रमुख रहे और पार्टी की पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य बो (64) को पिछले साल पार्टी के सभी पदों से बर्खास्त कर दिया गया था।

शानदोंग प्रांत की जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने रविवार को दिन में करीब दो घंटे तक अदालती कार्यवाही के बाद सुनवाई को कल तक के लिए स्थगित कर दिया। इस मामले में आज चौथे दिन की सुनवाई थी।

अदालत के प्रवक्ता ने बताया कि आज की नाटकीय सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने बो के खिलाफ सत्ता के दुरूपयोग को लेकर और साक्ष्य पेश किए।

पिछले तीन दिनों की सुनवाई रोजाना करीब आठ घंटे तक चली, लेकिन चौथे दिन की सुनवाई दो घंटे में ही खत्म हो गई।

सरकारी चैनल सीसीटीवी पर प्रसारित फुटेज के अनुसार बो को दो पुलिसकर्मी अदालत कक्ष से बाहर लेकर आ रहे हैं और ये दोनों पुलिसकर्मी उनकी बांह पकड़े देखे जा सकते हैं।

चीन की अदालत में जो साक्ष्य आज पेश किया गया उसके अनुसार बो ने ब्रिटिश कारोबारी नील हेवुड की हत्या के मामले को देख रहे अधिकारियों के खिलाफ जांच का आदेश दिया था।

उल्लेखनीय है कि हेवुड की हत्या मामले में बो की पत्नी गु कैलाई की कथित संलिप्तता रही है। अभियोजन पक्ष के अनुसार चोंगकिंग शहर के पुलिस प्रमुख वांग लिजुन को हटाया उस वक्त हटाया गया जब ब्रिटिश कारोबारी की हत्या में गू की संलिप्तता की जांच शुरू हुई।

शुरुआत के तीन दिनों की सुनवाई के दौरान अभियोजकों ने आरोप लगाया कि डालियान इंटरनेशनल डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के महाप्रबंधक तांग जियोलिन और डालियान शाइड ग्रुप कंपनी लिमिटेड के जू मिंग से बो ने 50 लाख युवान (करीब 81,000 डॉलर) की घूस ली। विकास परियोजनाओं की एवज में यह घूस ली गई थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 17:26

comments powered by Disqus