Last Updated: Thursday, August 22, 2013, 13:02
बीजिंग : कभी चीन के कम्युनिस्ट पार्टी के उभरते सितारे माने जाने वालोंबित नेता बो जिलाई पर गुरुवार को घूसखोरी, गबन और सत्ता के दुरुपयोग का मुकदमा शुरू किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार शेनडांग प्रांत के जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट में मुकदमा सुबह 8.45 बजे शुरू हुआ।
बो के मामले में जिनान पीपुल्स अभियोजक ने 25 जुलाई को आरोप पत्र दायर किया था। बो पर अपनी स्थिति का दुरुपयोग करके घूस लेने और भारी मात्रा में धन और संपत्ति बनाने का आरोप लगाया गया था।
बो चानक्विंग नगर पालिका के पूर्व पार्टी प्रमुख हैं। कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी ने अप्रैल 2012 में बो को निलंबित करने का फैसला लिया था। पार्टी के अनुशासन आयोग ने भी उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया। सितंबर में पार्टी पोलित ब्यूरो ने बो पार्टी और सरकारी कार्यालय से निकालने का फैसला किया। बो ने डालिन के मेयर, लियोनिंग प्रांत के गवर्नर और वाणिज्य मंत्री के तौर पर कार्य किया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 22, 2013, 12:53