बो स्कैंडल में नया मोड़, ‘एम-16’ का जासूस था ब्रिटिश कारोबारी नेल

बो स्कैंडल में नया मोड़, ‘एम-16’ का जासूस था ब्रिटिश कारोबारी नेल

बो स्कैंडल में नया मोड़, ‘एम-16’ का जासूस था ब्रिटिश कारोबारी नेल बीजिंग : चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से बाहर किए गए बो जिलाई से जुड़े स्कैंडल में इस खुलासे के साथ नया मोड़ आ गया है कि जिलाई की पत्नी ने जिस ब्रिटिश कारोबारी नेल हेवुड की हत्या की थी, वह ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी ‘एमआई-6’ के जासूस के रूप में काम कर रहा था।

अमेरिकी समाचार पत्र ‘वाल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार हेवुड चीन में जिलाई और कम्युनिस्ट पार्टी के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नजदीकी संपर्क में था तथा वह ब्रिटिश खुफिया सेवा को सूचनाएं मुहैया कराता था।

यह नया खुलासा आठ नवंबर को होने वाली कम्युनिस्ट पार्टी के कांग्रेस और जिलाई के खिलाफ मुकदमे की शुरुआत से ठीक पहले हुआ है। इस कांग्रेस में चीन में नए नेतृत्व का चुनाव होना है।

कभी पार्टी में शीर्ष पद के दावेदार माने जाने वाले जिलाई पर हत्या एवं भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा चलने वाला है।

जिलाई पर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा, ‘चीन के न्यायिक अधिकारियों ने पहले ही गु काईलाई और उनके सहयोगी झांग जियाओजुन की ओर से की गई हत्या पर फैसला दिया है। जिलाई के मामले को पार्टी के अनुशासन और राष्ट्रीय कानून के अनुसार निपटाया जाएगा।’

जिलाई की पत्नी गू कलाई को हेवुड की हत्या के मामले में मौत की निलंबित सजा सुनाई गई है,जबकि झांग को नौ साल जेल की सजा दी गई है। दोनों को चीन की एक अदालत ने इसी साल सितंबर में सजा सुनाई थी।

अमेरिकी अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि हेवुड एमआई-6 के एक अधिकारी के साथर जिलाई के बारे में बताता रहा था।

एमआई-6 के साथ हेवुड के ताल्लुक की बात पहले भी सामने आई थी, लेकिन ब्रिटिश मंत्री विलियम हेग ने कहा कि वह किसी भी तरह से सरकारी कर्मचारी नहीं था।

अपने बयान में गू ने कहा कि उसका हेवुड के साथ कारोबारी समझौते थे और उन्होंने उसे जहर दिया क्योंकि इस ब्रिटिश नागरिक ने इंग्लैंड में पढ़ने वाले उनके बेटे को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। हेवुड ने चीन की महिला से शादी की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 6, 2012, 18:38

comments powered by Disqus