Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 20:42

ढाका : बांग्लादेश में फेसबुक पर इस्लाम विरोधी पोस्ट किए जाने के बाद 11 बौद्ध मंदिरों पर हमले की घटना में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने करीब 300 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बाबुल अख्तर ने कहा, 1,000 लोगों को नामजद करते हुए 13 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें से 300 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसमें से 73 संदिग्धों को पिछले 24 घंटे के दौरान पकड़ा गया।
शनिवार की रात के हमले के दौरान उग्र भीड़ ने 11 बौद्ध मंदिरों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। दक्षिण पश्चिम रामू शहर में कम से 30 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
इससे पहले रामू पुलिस थाने के थाना प्रभारी को स्थानांतरित कर दिया गया। रामू और निकटवर्ती कॉक्स बाजार जिले में बौद्ध स्थल और रिहाइश के आसपास सुरक्षा बढा दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 20:42