बौद्ध स्थल जलाए जाने के बाद 150 गिरफ्तार

बौद्ध स्थल जलाए जाने के बाद 150 गिरफ्तार

बौद्ध स्थल जलाए जाने के बाद 150 गिरफ्तारढाका : बांग्लादेश ने तटीय कॉक्स बाजार और चटगांव में सेना को तैनात किया है। फेसबुक पर कथित इस्लाम विरोधी पोस्ट के बाद करीब एक दर्जन बौद्ध मंदिरों को जलाने के सिलसिले में पुलिस ने 150 संदिग्ध दंगाइयों को गिरफ्तार किया है।

गृहमंत्री महिउद्दीन खान आलमगीर ने बताया, अब तक 150 संदिग्ध दंगाइयों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की तलाश जारी है। कानून प्रवर्तन एजेंसियां को कड़ी चौकसी बरतने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों से विशेष तौर पर म्यांमा के मुस्लिम रोहिंग्यों पर नजर रखने को कहा गया है जिन्होंने बांग्लादेश में शरण ली है। म्यांमा के पूर्वी राखिने राज्य में बहुसंख्यक बौद्ध समुदाय के साथ जातीय संघर्ष की घटना हुयी थी।

कॉक्स बाजार के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बाबुल अख्तर ने कहा कि अकेले रामू और इससे लगे अन्य इलाकों से 118 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस चटगांव में भी संदिग्धों की तलाश में जुटी है। प्रभावित इलाकों में पुलिस के साथ ही अपराध निरोधक कार्रवाई बटालियन, बार्डर गार्ड बांग्लादेश और सेना के जवानों को तैनात किया गया है।

बहरहाल, प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से कड़ाई से इस तरह की स्थिति से निपटने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 1, 2012, 20:25

comments powered by Disqus