Last Updated: Friday, October 26, 2012, 13:58

ज़ी न्यूज ब्यरो
लंदन : ब्राजील की एक छात्रा ने बुधवार रात को ऑनलाइन बोली में अपना कौमार्य (वर्जिनिटी) 780,000 डॉलर (तकरीबन चार करोड़ रुपये) में बेच दिया।
शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई कर रही इस छात्रा का नाम केटेरीना मिगलियोरिनी है और उसने जापान के नात्सू नाम के एक व्यक्ति को इस कीमत की ऐवज में अपना कौमार्य बेच दिया। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑनलाइन नीलामी में जापान निवासी नात्सू को एक भारतीय रुद्र चटर्जी और दो अन्य अमेरिकी से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा।
मिगलियोरिनी ने दावा किया कि वह वेश्या नहीं है क्योंकि वह अपना शरीर यानी कौमार्य सिर्फ एक बार बेच रही है। वर्जिन्स वांटेड नामक एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण करने वाले फिल्म के क्रू सदस्य उसके साथ रहेंगे। वहीं, इस डॉक्यूमेंट्री में शामिल एक व्यक्ति ने अपनी वर्जिनिटी 3000 हजार डॉलर में बेची है।
20 वर्षीय बाला केटेरीना मिगलियोरिनी के साथ एक डेट सुरक्षित करने के लिए जापान निवासी नात्सू को नीलामी के दौरान अमेरिका बोलीकर्ता जैक मिलर और जैक राइट से कड़ी चुनौती मिली। भारतीय बोलीकर्ता रुद्र भी इस होड़ में बने रहे।
छात्रा कैटरीना ने कहा कि वह इस नीलामी की राशि का इस्तेमाल गरीब परिवारों के लिए घर बनाने में करेगी। कैटरीना ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि डेट पर उसके साथ आस्ट्रेलियाई यूनिट भी मौजूद होगा जो एक फिल्म वर्जिन्स वॉन्टेड बनाएगा। कैटरीना का कहना है कि वह इस वाकये को एक बिजनेस के तौर पर देखती है। एक फिल्म का हिस्सा होने के तौर पर मुझे यात्रा करने का मौका मिलेगा साथ ही बोनस भी मिलेगा। अगर आप ऎसा जीवन में एक ही बार करते हैं तो आप सेक्स वर्कर नहीं है। डेटिंग को लेकर जो फिल्म बनाई जाएगी उसमें नात्सू की पहचान को छिपाकर रखा जाएगा।
First Published: Friday, October 26, 2012, 12:21