ब्राजील अग्निकांड: अब तक 233 मौत,3 दिन का शोक

ब्राजील अग्निकांड: अब तक 233 मौत,3 दिन का शोक

ब्राजील अग्निकांड: अब तक 233 मौत,3 दिन का शोकब्यूनस आयर्स : ब्राजील के सांता मारिया शहर में रविवार तड़के एक नाइटक्लब में हुए भीषण अग्निकांड के बाद राष्ट्रपति डिल्मा रोसेफ ने सोमवार को तीन दिन के शोक की घोषणा की। इस हादसे में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

ताजा आंकड़ों के अनुसार `किस` क्लब में हुए अग्निकांड में 233 लोगों की मौत हो गई जिनमें 120 पुरुष और 113 महिलाएं शामिल हैं। अस्पताल में अब भी 90 घायलों का इलाज चल रहा है जिसमें से 14 की हालत गंभीर है। अब 185 मृतकों की पहचान की जा चुकी है।

रियो ग्रैंड डु सुल राज्य के गर्वनर टोर्सो जेनरो ने प्रांत में सात दिन के शोक की घोषणा की है।

पुलिस के मुताबिक हादसे के शिकार लोगों में ज्यादातर सांता मारिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं जो हादसे के दौरान क्लब में पार्टी कर रहे थे।

रविवार तड़के 2.30 बजे के लगभग क्लब के अंदर आतिशबाजी की वजह से आग भड़की।

राज्य के अग्निशमन प्रमुख कर्नल ग्विडो डी मेलो ने कहा,"आग इसलिए भड़की क्योंकि कुछ लोगों ने क्लब के अंदर बंद क्षेत्र में आतिशबाजी की। इसी वजह से आग तेजी से फैली और क्लब में दम घोंटने वाला धुआं भर गया।"

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 50 वर्षो में पहली बार ब्राजील में इतना बड़ा अग्निकांड हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 29, 2013, 00:07

comments powered by Disqus