Last Updated: Sunday, April 21, 2013, 11:04
साओपाउलो : ब्राजील की एक जेल में बगावत के दौरान तीन कैदियों ने 12 लोगों को बंधक बना दिया। जी1 समाचार वेबसाइट में कहा गया है कि शनिवार को गोइयानिया राज्य के अपारेसाइडा दे गोइयानिया की एक जेल के अस्पताल में कुछ लोगों को बंधक बनाया गया है। इस शहर की आबादी करीब 500,000 है। स्थानीय पुलिस और जेल अधिकारियों से संपर्क नहीं हो पाया है।
जी1 के अनुसार, बगावत करने वालों ने एक हथियार पर कब्जा किया और फिर एक सुरक्षा कर्मी को नियंत्रण में ले लिया। लेकिन बागियों की मांग का पता नहीं चल पाया है। वेबसाइट में कहा गया है कि जेल के एक वार्डन, तीन नर्सों और आठ कैदियों को बंधक बनाया गया है। यह भी बताया गया कि पुलिस मौके पर पहुंच गई है और बातचीत चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 21, 2013, 11:04