ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा की जांच

ब्राजील में पूर्व राष्ट्रपति लुला डा सिल्वा की जांच

ब्रासीलिया : ब्राजील में एक घोटाले को लेकर पूर्व राष्ट्रपति और देश के लोकप्रिय नेता लुईज इनासियो लुला डा सिल्वा पर लगे आरोपों की जांच शुरू हो गयी है। सार्वजनिक मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को पुलिस को लुला के पहले कार्यकाल के दौरान वर्क्‍स पार्टी को पोर्टुगल टेलीकॉम द्वारा कथित रूप से पैसे देने के मामले की जांच के आदेश दिए।

व्यवसायी मार्कोस वेलेरियो फनार्डिंस डिसूजा ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति लुला और पूर्व वित्त मंत्री एंटोनियो पालोच्चि ने वर्ष 2005 में पुर्तगाल की इस दूरसंचार कंपनी के अध्यक्ष से मकाउ में एक बैंक खाते में 70 लाख अमेरिकी डॉलर डालने के लिए बातचीत की थी।

भ्रष्टाचार के इस मामले में लिप्त होने की वजह से फनार्डिंस को पिछले साल 40 साल कैद की सजा सुनायी गयी थी। पिछले साल दिसंबर में ब्राजील के एक हाईकोर्ट ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं समेत मामले में आरोपी 38 में से 25 लोगों को दोषी ठहराया था।

इस घोटाले ने 2006 में लुला के दोबारा निर्वाचन को काफी हद तक प्रभावित किया था। लेकिन तब 67 वर्षीय नेता का नाम घोटाले में साफ निकला और उन्होंने हमेशा कहा कि वह इस मामले को लेकर अनजान थे। तब उनपर मामला दर्ज नहीं किया गया था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 7, 2013, 11:40

comments powered by Disqus