ब्राजील में हिंसा, 11 लोगों की मौत

ब्राजील में हिंसा, 11 लोगों की मौत

साओ पाओलो : ब्राजील के साओ पाओलो राज्य में हुई हिंसा में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। इस क्षेत्र में हत्या की घटनाओं में चौंकाने वाली वृद्धि हुई है। ग्लोबो टेलीविजन नेटवर्क की वेबसाइट ‘जी-1’ के मुताबिक साओ पाओलो के बाहरी इलाके में मोटरसाइकिल चुराने के प्रयास के दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी गयी।

ब्राजील के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य में इस साल अब तक लगभग 100 पुलिसकर्मियों की हत्या हो चुकी है । गुरूवार की रात मारे गये अन्य लोगों में 18 साल का एक लड़का भी शामिल है । उसे उस समय गोली मार दी गयी जब वह अपने भाई के घर से बाहर निकल रहा था । एक व्यक्ति को बार से निकलते समय मार दिया गया। (एजेंसी)


First Published: Saturday, November 3, 2012, 09:15

comments powered by Disqus