Last Updated: Wednesday, October 2, 2013, 08:51
लंदन : ब्रिटेन की गृह मंत्री थेरेसा मे ने स्वीकार किया है कि भारत तथा कुछ अन्य देशों के आगंतुकों के लिए 3,000 पाउंड का वीजा अनुबंध करने की विवादास्पद योजना को लेकर गतिरोध है। थेरेसा ने कल मैनचेस्टर में कंजरवेटिव पार्टी के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस पर निराशा जताई कि गठबंधन सरकार में शामिल लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी का रूख इस मामले पर उनकी पार्टी के रूख के अनुकूल नहीं है।
उन्होंने कहा, यह एक साधारण सा विचार है कि सरकार अस्थायी तौर पर यहां रहने वाले प्रवासियों से 3,000 पाउंड लेगी और जब वे लोग यहां से जाएंगे तो यह राशि उन्हें लौटा दी जाएगी। अगर वे वीजा की मियाद से ज्यादा समय तक ब्रिटेन में रूकते हैं तो वे यह राशि गवां देंगे। ब्रिटेन की सरकार ने इस साल की शुरूआत में योजना को सामने रखा था। इस योजना के अमल में आने से भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नाइजीरिया तथा घाना जैसे देशों के आगंतुकों पर असर पड़ सकता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 2, 2013, 08:51