ब्रिटिश विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के प्रवेश पर लगी रोक हटी

ब्रिटिश विश्वविद्यालय में विदेशी छात्रों के प्रवेश पर लगी रोक हटी

लंदन : ब्रिटेन के एक विश्वविद्यालय में पिछले साल विदेशी छात्रों के प्रवेश पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया गया है।

ब्रिटेन के गृह विभाग ने एक बयान में कहा कि ‘लंदन मेट्रोपोलिटन यूनिवर्सिटी’ ने ‘व्यवस्थागत विफलता’ को लेकर आलोचना के बाद से काफी सुधार किया है।

भारतीय मूल के सांसद कीथ वाज ने पाबंदी हटाने के फैसले का स्वागत किया है। यह विश्वविद्यालय यूरोपीय संघ के बाहर के विदेशी छात्रों का प्रवेश ले सकेगा, लेकिन संख्या सीमित होगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, April 10, 2013, 08:43

comments powered by Disqus