ब्रिटिश सेना के कुत्ते को मरणोपरांत पुरस्कार

ब्रिटिश सेना के कुत्ते को मरणोपरांत पुरस्कार

लंदन : तालिबान द्वारा छिपाए गए हथियारों और लगाए गए आईईडी को खोजने के लिए ब्रिटिश सेना के एक कुत्ते को मरणोपरांत सर्वोच्च प्राणी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उसकी अफगानिस्तान में मौत हो गई थी।

थेओ की मौत एक मार्च 2011 को उसके देखभाल करने वाले अधिकारी लांस कॉरपोरल टस्कर की मृत्यु के तुरंत बाद हो गई। उसके मौत की कारणों का पता नहीं चल पाया। थेओ ने रॉयल आर्मी वेटरनेरी कोर के साथ अफगानिस्तान में पांच महीने तक काम किया है। वह सड़क के किनारे लगाए गए बमों को खोजने का काम करता था।

पीपुल्स डिस्पेंसरी फॉर सिक एनिमल्स ने थेओ को डिककिन मेडल से सम्मानित किया है। थेओ इस सम्मान को पाने वाला 64 वां प्राणी है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 25, 2012, 23:05

comments powered by Disqus