Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 09:26
लंदन : ब्रिटेन का एक प्राथमिक स्कूल विभिन्न राष्ट्रों के एक संघ की तरह है क्योंकि यहां पर छात्र 31 अलग-अलग भाषाएं बोलते हैं जिसमें पंजाबी, उर्दू, तमिल, बंगाली और उर्दू शामिल हैं।
डेली मेल की खबर के मुताबिक, बर्मिंघम स्थित इंग्लिश मार्टर कैथोलिक स्कूल के 414 छात्र अविश्वसनीय रूप से 31 भाषाएं बोलते हैं और जो छात्र अपनी प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी बोलते हैं, वह अल्पसंख्यक हैं। इन भाषाओं से निपटते हुए सभी शिक्षक अंग्रेजी को एक अतिरिक्त भाषा के रूप में पढ़ाने के लिए प्रशिक्षित हैं।
यह स्कूल कभी कभी अनुवादकों और ‘दोस्त’ प्रणाली का इस्तेमाल करते हैं जहां नए छात्रों का जोड़ा उस छात्र के साथ बनाया जाता है जो पहले से ही स्कूल में रहता है और उसकी भाषा समान होती है। यह छात्र अन्य छात्रों को अंग्रेजी के शब्दों को समझने में मदद करता है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 09:26