Last Updated: Sunday, October 2, 2011, 05:18
लंदन: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने रविवार को लंदन में अशोभनीय टिप्पणी करने के लिए मांगी माफी है.
दो महिला सांसदों पर अशोभनीय टिप्पणी के बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है.
कैमरन ने अपनी ही पार्टी की सांसद नैडिन डोरिस को बेहद कुंठित बताया था और लेबर सांसद एंजेला इगल को शांत हो जाएं प्रिय कहा जिसके बाद वह निशाने पर आ गए.
हालांकि संडे टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कैमरन ने कहा कि संसद के दो हालिया सत्रों के दौरान उन्होंने ये टिप्पणियां करके बड़ी गलती की. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरी गलती है. मुझे बेहतर करना है, मैं यह पूरी तरह स्वीकार करता हूं.
First Published: Sunday, October 2, 2011, 10:48