Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 11:27
लंदन : ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स क्षेत्र के वारविक शहर में भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पहली बार मेयर चुना गया है। प्रभजीत सिंह ढिल्लन शहर के 280वें मेयर बने हैं। उन्होंने अपने निर्वाचन को विशेष करार दिया।
मेयर की शपथ लेने के बाद ढिल्लन ने कहा, ‘‘मैं आज अपने साथी काउंसलरों के द्वारा 2013-2014 के लिए मेयर चुने जाने को लेकर सच्चे तौर पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं 280वां मेयर चुना गया हूं। वारविक के एक नौजवान और किसी सिख के लिए यह बहुत बड़ी बात है।’’ ढिल्लन ने कहा, ‘‘मैं सभी धर्मों के लोगों से आग्रह करता हूं कि वे मुझे निमंत्रण भेजे और मैं उनके यहां उपस्थित होने की पूरी कोशिश करूंगा।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 11:27