ब्रिटेन के स्कूल में लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर पाबंदी

ब्रिटेन के स्कूल में लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर रोक

ब्रिटेन के स्कूल में लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर रोकलंदन : ब्रिटेन के एक स्कूल ने सेक्स के प्रति बच्चों में ज्यादा रुझान को रोकने का हवाला देकर लड़कियों के स्कर्ट पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

नॉर्थम्पटनशायर स्थित मॉल्टन स्कूल ने अपने यहां पढ़ने वाली बच्चियों से स्कर्ट की बजाय ढीला पतलून पहनने के लिए कहा है। यह व्यवस्था सितंबर से शुरू होगी।

स्कूल के प्रधानाध्यापक ट्रेवर जोंस ने कहा कि बच्चों में सेक्स के प्रति ज्यादा रुझान को कम करने के मकसद से यह कठिन फैसला किया गया है।

समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक स्कूल ने कहा है कि अगर छात्राएं इस फैसले को नहीं मानती हैं तो उन्हें पुराने कपड़े पहनने के लिए दिए जाएंगे अथवा उन्हें घर भेज दिया जाएगा।

जोंस ने कहा, कुछ छात्राएं ऐसी स्कर्ट पहनकर आती हैं कि इस स्थिति में उनका कक्षा की बजाय नाइटक्लब में होना उचित रहेगा।

उन्होंने कहा कि नियम के मुताबिक लड़कियां घुटने अथवा उससे नीचे तक स्कर्ट पहनें, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। स्कूल की वेबसाइट पर भी इस नियम की जानकारी दी गई है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 15, 2012, 19:02

comments powered by Disqus