Last Updated: Monday, June 4, 2012, 09:53
लंदन: प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कंजर्वेटिव पार्टी की पाकिस्तानी मूल की सह अध्यक्ष सईदा वारसी से वित्तीय अनियमितताओं संबंधी आरोपों पर जवाब मांगा है।
कैमरन के मंत्रिमंडल में बिना विभाग की मंत्री वारसी पर पिछले सप्ताह रात को किसी होटल में रुकने का भत्ता मांगने का आरोप है जबकि वह लंदन में अपने किसी मित्र के यहां रुकी थीं।
इससे पहले उन्होंने एक मसाला कंपनी में अपने निदेशक और बड़ी शेयरधारक होने के बारे में भी नहीं बताया था। इसके बाद कैमरन ने कल शाम कहा कि उन्हें सवालों के जवाब देने होंगे।
वारसी का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। एक बयान में उन्होंने कहा है ‘मेरे शेयरों के बारे में और मंत्री बनने से पहले कंपनी की निदेशक होने के बारे में ‘रजिस्टर ऑफ लॉर्ड्स’ की आवश्यकता के अनुसार, तथा कैबिनेट कार्यालय को जानकारी दी जा चुकी है।’ लॉर्ड्स की आचार संहिता के अनुसार, सदस्यों को उन कंपनियों के बारे में जानकारी देनी पड़ती है जिन पर या तो उनका नियंत्रण है या जिनके 50,000 पाउंड से अधिक मूल्य के शेयर उनके पास हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 09:53