ब्रिटेन में अब शादी के वक्त की पाबंदी खत्म

ब्रिटेन में अब शादी के वक्त की पाबंदी खत्म

लंदन : ब्रिटेन में रात में होने होने वाली शादियों पर लगा 176 साल पुराना प्रतिबंध समाप्त हो गया है और सोमवार से वहां लास वेगास स्टाइल में शादियां हो सकेंगी। यानी दिनभर में किसी भी वक्त हो सकेंगी शादियां।

ब्रिटेन में 1836 में बना विवाह कानून प्रचलित है जिसके मुताबिक लोग सुबह के आठ बजे से शाम के छह बजे तक ही शादी रचा सकते हैं। सरकार अब इस कानून में सुधार कर रही है। 1 अक्तूबर से दिन या रात किसी भी वक्त विवाह हो सकेगा। नये नियमों का लाभ लेने वालों में सबसे पहला समारोह स्थल ब्लैकपूल टावर होगा जिसने सूर्योदय के वक्त, मध्यरात्रि और पौ फटने से ठीक पहले तीन बजे अपने टावर के ऊपर शादी आयोजित करने की पेशकश की है। गृह मंत्री मार्क हार्पर ने कहा, ‘इस रोक को हटाने से लोगों को शादी की योजना बनाते हुए ज्यादा स्वतंत्रता मिलेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 23:57

comments powered by Disqus